Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बच्चों के इम्तिहान पर भारी आईपीएल

हमें फॉलो करें बच्चों के इम्तिहान पर भारी आईपीएल
पोर्ट एलिजाबेथ (भाषा) , सोमवार, 11 मई 2009 (15:49 IST)
आईपीएल में अपनी टीम को जीत की राह पर लौटते देख मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी के बच्चों के इम्तिहान के बावजूद दक्षिण अफ्रीका में रूकेंगी और उनसे यह आग्रह सचिन तेंडुलकर एंड कंपनी ने किया है।

ND
अंबानी ने आईपीएल की वेबसाइट पर कहा मैं हाल ही में आई हूँ और बच्चों को परीक्षा के कारण घर छोड़ आई हूँ। मैं आज रात लौटने वाली थी लेकिन अपने बच्चों और टीम से बात करूँगी जिन्होंने मुझसे यहाँ रुकने का आग्रह किया है।

मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन हार के बाद कल बेंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स को 16 रन से हराकर वापसी की। यह जीत और अंबानी का यहाँ वापस लौटना एक इत्तेफाक ही रहा। अंबानी ने हालाँकि इस बात को हंसी में टाल दिया कि टीम के लिए उनकी मौजूदगी भाग्यशाली है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं टीम की लकी मस्कट हूँ। मेरा मानना है कि सकारात्मक सोच के साथ खेलने पर जीत खुद ब खुद मिल जाएगी।

उन्होंने जेपी डुमिनी की तारीफ करते हुए कहा उसके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूँ। जब मैं गोवा में नीलामी के लिए गई थी तो हर किसी ने मुझसे कहा था कि अमुक खिलाड़ी को खरीदो लेकिन मैं डुमिनी को टीम में चाहती थी। मुझे खुशी है कि वह पूरे सत्र में हमारे लिए खेल सकेगा।

मैच के दौरान टीम डगआउट में मौजूद अंबानी ने कहा कि वह उनके लिए यादगार अनुभव रहा और खिलाड़ियों से उन्होंने खेल की बारीकियाँ सीखी।

उन्होंने कहा कि मुझे डगआउट में बैठने में बहुत मजा आया। खिलाड़ी मुझे खेल के बारे में बताते रहे कि अगली गेंद कैसी होगी। उन्होंने मुझे अपनी रणनीति के बारे में भी बताया।

उन्होंने अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की। उन्होंने कहा युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूँ। रहाणे चैतन्य नंदा धवल कुलकर्णी और सौरभ तिवारी का भविष्य उज्ज्वल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi