sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बस में बैठते ही सिहर उठते हैं जयवर्धने

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंका
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 26 अप्रैल 2009 (12:01 IST)
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथियों के साथ बस में बैठते वक्त पिछले महीने पाकिस्तान में अपनी अगुवाई वाली टीम की बस पर हुए आतंकवादी हमले को याद करके अब भी सिहर उठते हैं।

जयवर्धने का कहना है कि वे अब भी जब टीम के साथ बस में बैठते हैं तो उनके जेहन में वे भयावह यादें ताजा हो जाती हैं, जब लाहौर में उनकी टीम की बस पर आतंकवादी गोलियाँ बरसा रहे थे और वे तथा बस में सवार उनके साथी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनके लिए किंग्स इलेवन के साथियों के साथ बस में बैठने के मुकाबले अगली बार श्रीलंकाई टीम के सहयोगियों के साथ बस में सवार होना भावनात्मक रूप से ज्यादा मुश्किल होगा क्योंकि तब माहौल अलग होगा।

बकौल जयवर्धने जिंदगी के इस कड़वे अनुभव ने जिंदगी के प्रति उनका नजरिया बदल दिया है। अब वे मानते हैं कि अगर आप गलत समय पर गलत जगह पर हैं तो आपके साथ कुछ भी हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi