Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश की भेंट चढ़ा मुंबई-राजस्थान मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल
डरबन (भाषा) , मंगलवार, 21 अप्रैल 2009 (23:39 IST)
सचिन तेंडुलकर के बल्ले का कमाल और शेन वॉर्न की अँगुलियों का जादू देखने के लिए लगभग तीन घंटे तक छाते के नीचे इंतजार करने वाले सैकड़ों दर्शकों को मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का मैच आज यहाँ बारिश के कारण रद्द होने से निराश घर लौटना पड़ा।

भारतीय मूल के लोगों की अधिकता वाले शहर डरबन में स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद ढाई बजे से ही बारिश शुरू हो गई थी जो बीच में रुक- रुककर होती रही।

मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स मैच में टॉस भी नहीं हो पाया और अंपायरों ने भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे (स्थानीय समयानुसार सात बजे) मैच रद्द करने का फैसला करके दोनों टीमों में एक-एक अंक बाँट दिए।

इससे पिछले चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के दूसरे सत्र में अपना खाता खोला जबकि मुंबई इंडियन्स अब दो मैच में तीन अंक लेकर अंक तालिका में चोटी पर पहुँच गया है।

मुंबई इंडियन्स ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 19 रन से हराया था। उसकी टीम डरबन में ही रुकी रहेगी, जहाँ उसे 25 अप्रैल को डेक्कन चार्जर्स से अपना अगला मैच खेलना है।

राजस्थान रॉयल्स की इस साल भी अच्छी शुरुआत नहीं रही थी और उसे पहले मैच में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने 75 रन से करारी शिकस्त दी थी। वॉर्न की अगुवाई वाली टीम को अब अगला मैच 23 अप्रैल को केपटाउन में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है।

आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा मैच जिसमें बारिश के कारण एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी। पिछले साल पहले आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान दिल्ली डेयर डेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच फिरोजशाह कोटला में 22 मई का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।

दक्षिण अफ्रीका में इस समय बारिश का मौसम है और आईपीएल के मैच इससे प्रभावित रहे हैं। अब तक खेले गए सात मैच में जहाँ एक रद्द करना पड़ा, वहीं दो मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस पद्वति से करना पड़ा। संयोग से दोनों अवसरों पर पराजित होने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब की थी।

पंजाब की टीम को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 19 अप्रैल को केपटाउन में जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आज डरबन में बारिश के व्यवधान के कारण डकवर्थ लुईस पद्वति से हराया। इसके अलावा टूर्नामेंट के दो अन्य मैच भी बारिश से प्रभावित रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi