Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेंगलुरु की सनसनीखेज जीत

हमें फॉलो करें बेंगलुरु की सनसनीखेज जीत
सेंचुरियन (वेबदुनिया न्यूज) , मंगलवार, 12 मई 2009 (20:16 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैच में मंगलवारॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सनसनीखेज ढंग से 6 विकेट से हरा दिया।

नाइट राइडर्स कप्तान ब्रेंडमैक्कुलकी बेहतरीन पारी (64 गेंदों में नाबाद 84 रन) की बदौलत रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे बेंगलुरु ने 4 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया। नाबाद 81 रन बनाने वाले रोस टेलर ने आगरकर की गेंद पर विजयी छक्का उड़ाया।

एक समय बेंगलुरु को 24 गेंद में 54 रनों की दरकार थी और ऐसा लग रहा था कि कोई चमत्कार ही उसे जीत दिलवा सकता है। टेलर ने वाकई चमत्कारिक पारी खेली और वे स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। जीत का यह फासला घटकर 8 गेंद पर 12 और 5 गेंद पर 4 रन का रह गया था।

टेलर ने अपने नाबाद 81 रनों में 35 गेंदों का सामना‍ किया और 7 चौकों के अलावा 5 छक्के लगाए। अंतिम ओवर से पहले फेंके गए तीन ओवरों में बेंगलुरु ने 47 रन बनाए।

सिक्का हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत खराब रही और सौरव गांगुली (4) और घोष (7) को विनय कुमार ने सस्ते में पैवेलियन भेज दिया। यहाँ से डेविड हसी और मैक्कुलम ने पारी को सहारा दिया। हसी ने 27 गेंदों पर 43 रन बनाए।

20 ओवरों की समाप्ति के बाद नाइट राइडर्स ने 4 विकेट पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। विनय कुमार ने 2 और अनिल कुंबले और अखिल ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।

मैच का स्कोर कार्ड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi