Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवराज की साथियों को सलाह

हमें फॉलो करें युवराज की साथियों को सलाह
किम्बर्ली (भाषा) , रविवार, 10 मई 2009 (17:58 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाने की जंग अब अंतिम पड़ाव पर पहुँच रही है और ऐसी स्थिति में दबाव में टूटने से बचने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने अपने साथियों को एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।

किंग्स इलेवन अब तक 14 में से अपने 10 लीग मैच खेल चुकी है जिसमें से उसने पांच में जीत दर्ज की जबकि इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम ने बाकी बचे मैचों के लिए कमर कस ली है और युवराज चाहते हैं कि उनसे साथी धैर्य कायम रखे और सेमीफाइनल में जगह बनाने के बारे में अधिक नहीं सोचें।

युवराज ने कहा सेमीफाइनल के बारे में सोचने का मतलब काफी दबाव लेना है, इसकी जगह महत्वपूर्ण यह है कि हम प्रत्येक दिन को अलग तरह से देखें और प्रत्येक मैच में योगदान दें। अगर हम अच्छा खेलना जारी रखते हैं तो हम निश्चित तौर पर सेमीफाइनल में जगह बना पाएँगे, लेकिन हमें अगले मैच से आगे नहीं सोचना चाहिए।

कल डेक्कन चार्जर्स पर तीन विकेट की रोमांचक जीत से राहत महसूस कर रहे युवराज ने कहा कि अगर उनकी टीम बेहतर क्षेत्ररक्षण करती तो जीत और आसान होती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi