Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुपरस्टार की तरह खेले बोपारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें केविन पीटरसन
डरबन (भाषा) , शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (09:54 IST)
केविन पीटरसन और युवराजसिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब की इंडियन प्रीमियर लीग में पहली जीत के नायक बने रवि बोपरा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड के इस भारतीय मूल के बल्लेबाज ने सुपरस्टार की तरह बल्लेबाजी की।

बोपारा की 84 रन की पारी से पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स को सात विकेट से हराया। पीटरसन की टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वे आईपीएल में अपने विरोधी और इंग्लैंड के अपने साथी की पीठ थपथपाने से नहीं चूके।

पीटरसन ने कहा कि इंग्लैंड की मेरी टीम का साथी बोपरा सुपर स्टार की तरह खेला। उसने बेहतरीन पारी खेली। दूसरी तरह किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराज ने कहा कि रवि की पारी बेजोड़ थी। उसने एक छोर संभाले रखकर लय बनाए रखी और टीम पर दबाव नहीं पड़ने दिया।

मैन ऑफ द मैच बने बोपारा ने कहा कि उनकी रणनीति अनिल कुंबले के सामने सतर्क होकर खेलना था। उन्होंने कहा कि हमने कुंबले की गेंद पर विकेट न गँवाने की योजना बनाई थी और ऐसे में अंतिम क्षणों में केवल लप्पेबाजी करने का सवाल था।

किंग्स इलेवन इससे पहले अपने दोनों मैच बारिश के कारण डकवर्थ लुईस पद्वति से हार गया था और इसलिए युवराज ने इंद्रदेवता का भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा है कि बारिश नहीं हुई। हमें 169 रन का लक्ष्य मिला था और इसे हासिल किया जा सकता था। हमने जो प्रयोग किए और रणनीति बनाई वह सफल रही। युवराज अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की।

युवी ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया। हमारे गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लिए। दूसरी तरफ पीटरसन अपने क्षेत्ररक्षकों ने निराश दिखे, जिन्होंने शुरू में दो कैच टपकाए। उन्होंने कहा कि यदि आप दो-तीन कैच छोड़ देते हो तो इससे आपका मंतव्य हल नहीं होता है।

उन्होंने इसके साथ ही अपने खिलाड़ियों को आगाह किया कि आगे किसी भी तरह की ढिलाई टीम को भारी पड़ सकती है।

पीटरसन ने कहा कि अभी हमारे दस मैच बचे हैं और ये सभी मैच हमारे लिए काफी अहम होंगे। रविवार का मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। आशा है कि उससे हम जीत की लय हासिल करने में सफल रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi