6 गेंद शेष रहते किंग्स इलेवन जीता
रवि बोपारा ने बनाए शानदार 85 रन
-
वेबदुनिया न्यूज इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स पर 7 विकेट से उस वक्त जीत दर्ज की जबकि मैच की 6 गेंद शेष थी। बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने जीत के लिए 169 रनों का टारगेट रखा था, जिसे उसने 19वें ओवर में 3 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। रवि बोपारा ने 85 रनों की शानदार पारी खेली। युवराजसिंह (30) ने कैलिस की गेंद पर विजयी छक्का उड़ाया।
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से केवल तीन विकेट गिरे। करण गोयल 19 रन, संगकारा 26 और रवि बोपारा 85 (4 चौके, 5 छक्के) रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। पंजाब की टीम को बोपारा का आभारी होना चाहिए, जिन्होंने युवी की टीम को विजयी द्वार तक पहुँचाया। टूर्नामेंट में किंग्स की यह पहली जीत है।
इससे पूर्व जैक्स कैलिस ने 46 गेंदों पर 62 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 168 रन बनाए। पंजाब के अब्दुला ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए।
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान केविन पीटरसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद किया। जेसी राइडर ने तूफानी 32 रन बनाए जबकि रॉबिन उथप्पा और केविन पीटरसन को खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। राइडर और पीटरसन अब्दुल्ला के शिकार बने। उथप्पा को इरफान पठान ने युवराज के हाथों कैच करवाया।
पीयूष चावला की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में राहुल द्रविड़ वीआरवी सिंह के हाथों लपके गए। द्रविड़ अपनी टीम के लिए सिर्फ 10 रनों का ही योगदान दे सके।
बेंगलुरु का चौथा विकेट 11वें ओवर में 73 रन के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौटा। पाँचवे विकेट के रूप में जैक्स कैलिस (62) आउट हुए। उन्हें अब्दुला की गेंद पर महेला जयवर्धने लपका। विराट कोहली (2) बिना कोई करिश्मा किए वीआरवी सिंह के शिकार बने।
20वें ओवर में इरफान पठान ने पहली और दूसरी गेंद पर क्रमश. प्रवीण कुमार (13) और पंकजसिंह को आउट किया लेकिन वे हैट्रिक लेने से चूक गए। पठान ने प्रवीण कुमार को पगबाधा आउट किया, जबकि पंकज के उन्होंने डंडे बिखेर दिए। इस तरह बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने आईपीएल में 168 रनों का अपना उच्चतम स्कोर खड़ा किया।