Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगले मैच में वीरू की वापसी-गंभीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें अगले मैच में वीरू की वापसी-गंभीर
जोहानसबर्ग (भाषा) , सोमवार, 11 मई 2009 (18:09 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स इस बार आईपीएल की सबसे मजबूत टीम है और टीम के कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि बुधवार को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अगले मैच में नियमित कप्तान वीरेंद्र सहवाग की वापसी से टीम और मजबूत होगी।

गंभीर ने कहा कि सहवाग अँगुली की चोट से पूरी तरह उबर गए हैं और अगले मैच में खेलने के लिए फिट होंगे।

गंभीर ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा कि सहवाग अगले मैच में खेलेगा। वह इस मैच (कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ) के लिए भी 80 प्रतिशत फिट थे, लेकिन हम उन्हें लेकर जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। हमें अब भी पाँच मैच खेलने हैं और संभवत: सेमीफाइनल और फाइनल भी। इसलिए हमने सोचा कि उसके पूरी तरह फिट होने पर भी टीम में वापसी बेहतर रहेगी।

सहवाग की चोट ने ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर को खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका दिया और इस ऑस्ट्रेलियाई ने दोनों हाथों से इसका फायदा उठाया और टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया तथा गंभीर का मानना है कि दिल्ली की टीम के लिए यह अच्छा साबित हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi