sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अभिषेक नायर की पारी ने बदली हवा

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर
केपटाउन (भाषा) , रविवार, 19 अप्रैल 2009 (17:54 IST)
सचिन तेंडुलकर ने एक छोर संभाले रखा था, दूसरी तरफ से तीन ओवर तक तीन विकेट गँवाने से मुंबई इंडियन्स का स्कोर जब 14.3 ओवर में चार विकेट पर 102 रन था, तब अभिषेक नायर की तूफानी पारी ने आईपीएल के शुरुआती मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की आशाओं पर तुषारपात किया।

नायर ने केवल 14 गेंद खेली तथा एंड्रयू फ्लिंटॉफ पर लगाए गए तीन छक्कों के अलावा दो चौके जड़कर 35 रन बनाए। उनकी यह पारी आखिर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई, क्योंकि इससे मुंबई इंडियन्स न्यूलैंड्स की स्ट्रोक खेलने के लिए मुश्किल पिच पर सात विकेट पर 165 रन के मजबूत स्कोर तक पहुँचने में सफल रही।

तेंडुलकर ने नाबाद 59 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन उन्होंने नायर की पारी की विशेष रूप से तारीफ की। मुंबई की टीम ने यह मैच 19 रन से जीता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi