डेक्कन चार्जर्स टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने भले ही एक साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया हो लेकिन अब भी वे खुद को युवा की तरह महसूस करते हैं।
क्रिकेट सत्र शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
गिली ने कहा कि पिछले इंडियन प्रीमियर लीग के बाद उन्होंने ज्यादा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला था और वे कल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुरुआती मुकाबले से पहले नर्वस थे, जिसमें बीती रात उन्होंने आठ विकेट से जीत दर्ज की।
उन्होंने कहा कि जब मैं 14 वर्ष का था और एक सत्र चला जाता था तो मैं क्रिकेट खेलने के लिए दूसरे सत्र का इंतजार किया करता था।