इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेक्कन चार्जर्स ने बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स को 24 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। डेक्कन ने बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन टीम 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। विराट कोहली ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।
बेंगलुरु का पहला विकेट जेसी राइडर के रूप में पहली ही गेंद पर उस वक्त आउट हुआ, जब गेंदबाज एडवर्ड्स ने उनके डंडे बिखेर दिए। जैक्स कैलिस (15) भी आरपी सिंह की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे।
स्टायरिस की गेंद पर द्वारका रवि तेजा ने सीमा रेखा पर एक अविश्वसनीय कैच लपककर रॉबिन उथप्पा (12) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान केविन पीटरसन 11 रन के निजी स्कोर पर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर विकेटकीपर गिलक्रिस्ट द्वारा आउट हुए।
अपनी धुआँधार बल्लेबाजी का परिचय देने वाले राहुल द्रविड़ स्टायरिस की गेंद पर वेणुगोपाल राव के हाथों सीमा रेखा पर लपके गए। द्रविड़ ने 48 रनों की पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। राजेश विश्नोई दुर्भाग्यपूर्ण रूप से 2 रन बनाकर रन आउट हो गए।
करण शर्मा भी 1 रन बनाकर लौटे जबकि अंतिम ओवर में आरपी सिंह की गेंद पर विराट कोहली (50) गिब्स को कैच थमा बैठे। इस तरह बेंगलुरु की टीम 20 ओवरों में 160 रन ही बना सकी और डेक्कन चार्जर्स ने 24 रन से टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। डेक्कन के स्कॉट स्टायरिस ने तीन और आरपी सिंह ने 2 विकेट लिए।
इससे पूर्व आईपीएल में पहली जीत की तलाश में उतरी डेक्कन की टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन एकत्र किए।
गिलक्रिस्ट 71 ( 6 चौके और 5 छक्के) और रोहित शर्मा 52 ( 1 चौका 5 छक्के) डेक्कन के टॉप स्कोरर रहे। केविन पीटरसन 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
डेक्कन के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स जब 13 रनों के निजी स्कोर पर थे, तब प्रवीण कुमार ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया।
वीवीएस लक्ष्मण दूसरे मैच में भी नाकाम रहे और केवल 7 रन बनाकर राइडर की गेंद पर स्टेन को कैच थमा बैठे। एडम गिलक्रिस्ट को पीटरसन की गेंद पर विराट कोहली ने लपका। तब स्कोर तीन विकेट पर 127 रन था।
स्कॉट स्टायरिस (14) को पीटरसन की गेंद पर सीमा रेखा पर प्रवीण कुमार ने उस वक्त लपका जब वे छक्का उड़ाने का प्रयास कर रहे थे। डेक्कन ने चौथा विकेट 147 रन पर गँवाया। वेणु गोपालराव जब 9 रन पर थे, तब दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। बाद में पारी को रोहित शर्मा ने संभाला। रोहित 52 रन के निजी स्कोर पर केविन पीटरसन का शिकार बने।