Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल में दर्शकों का टोटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल
डरबन (भाषा) , मंगलवार, 21 अप्रैल 2009 (19:19 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सत्र के दौरान जहाँ मैदानों में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा वहीं आईपीएल टू को भारतीय मूल के लोगों की अधिकता के बावजूद डरबन में भी दर्शकों को मैदान तक खींचने के लिए जूझना पड़ रहा है।

डरबन में भारतीय मूल के लोगों की अच्छी खासी तादाद होने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज यहाँ किंग्समीड मैदान की दर्शक दीर्घाएँ खाली दिखीं।

गौरतलब है कि भारत में आम चुनावों के साथ तारीख टकराने के कारण सुरक्षा चिंताओं के चलते आईपीएल टू को दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया गया लेकिन अब तक मेजबान देश में न तो मैदान में भारत की तरह दर्शक जुटे हैं और न ही इस लुभावने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट को टेलीविजन पर पिछली बार की तरह प्रशंसक मिले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi