पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण में उनकी कोई रुचि नहीं है और उनका पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज पर लगा हुआ है।
पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्य रहे शोएब ने 'द न्यूज' से बातचीत में कहा कि उनका ध्यान इस समय पूरी तरह कंगारुओं के खिलाफ होने वाली सिरीज पर है और इस बार वे अपना पूरा दमखम दिखाएँगे।
गौरतलब है कि मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास आ गई थी, जिसके कारण दोनों देशों ने अपने खिलाड़ियों को एक दूसरे के यहाँ भेजने से इनकार कर दिया था।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जॉन बुकानन के कई कप्तानों की नीति से असहमति जताते हुए शोएब ने कहा कि टीम को आगे ले जाने के लिए एक सही व्यक्ति की जरूरत होती है।
उन्होंने नाइट राइडर्स की कप्तानी से हटाए गए सौरव गांगुली का समर्थन करते हुए कहा कि कप्तानी के मामले में गांगुली दूसरे अन्य क्रिकेटरों से बहुत बेहतर हैं। वे परिस्थितियों को बहुत अच्छे तरीके से समझते हैं।