इंडियन प्रीमियर लीग को मजाक बताने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि इस ट्वेंटी20 लीग में मैचों के फिक्स होने की पूरी आशंका है।
मियांदाद ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में चल रही इस लीग में कुछ चौंकाने वाले नतीजे सामने आए है जिसमें जीत की दहलीज पर पहुँचकर टीमें हार गई हैं।
उन्होंने एक्सप्रेस अखबार से कहा आईपीएल से मैच फिक्सिंग की बू आ रही है क्योंकि यहाँ अजीबोगरीब चीजें हो रही है।
उन्होंने कहा मैं आईपीएल को क्रिकेट नहीं मानता यह मजाक है। यह अजीब है कि अनियमित गेंदबाज वहाँ हैट्रिक बना रहे हैं। टीमें जीत तक पहुँचकर हार रही हैं।
मियांदाद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इस पर गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा यदि ऐसी ट्वेंटी20 लीगों का आयोजन करना ही है तो उसे आईसीसी की निगरानी में होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आईपीएल में आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रतिनिधियों का नहीं होना हैरानी की बात है जबकि इतना पैसा दांव पर लगा है और इतने विदेशी खिलाड़ी इसमें शामिल हैं।