Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंद्र देवता की वक्रदृष्टि से आईपीएल बेमजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल
नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 23 अप्रैल 2009 (11:44 IST)
करोड़ों डॉलर के मनोरंजन और क्रिकेट के नए ग्लैमरस स्वरूप इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन की दिक्कतें दूर हुईं तो अब उसे मौसम की गाज झेलनी पड़ रही है, जिससे दर्शक अभी तक इस ट्वेंटी-20 लीग से दूर ही नजर आ रहे हैं।

अब तक हुए सात में से तीन मैचों में बारिश की बाधा पड़ी, जिसमें से दो के फैसले डकवर्थ-लुईस के आधार पर हुए और एक मैच को रद्द करना पड़ा। भारत में पिछले साल हुई इस लीग की अपार सफलता ने क्रिकेट के इस स्वरूप को खेल की दुनिया का 'हॉट केक' बना दिया।

इस साल भी यह प्रतियोगिता अप्रैल में भारत में शुरू होनी थी लेकिन इसी दौरान देश में आम चुनाव की घोषणा हो जाने से इस लीग का आयोजन संदिग्ध माना जाने लगा।

इस लीग के आयुक्त ललित मोदी और सरकार तथा गृहमंत्री पी. चिदंबरम के बीच अनेक दौर की बातचीत के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकल पाने और कुछ राज्य सरकारों द्वारा लोकसभा के चुनाव के दौरान क्रिकेट स्टेडियम पूरी सुरक्षा व्यवस्था देने में असमर्थता व्यक्त करने के कारण इस बार यह लीग दक्षिण अफ्रीका में आयोजित कराने का कठिन फैसला करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका में कुछ ही समय के भीतर इसके आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गईं। आयोजकों के पास भरपूर पैसा होने की वजह से इसमें कोई परेशानी भी नहीं हुई, लेकिन कुदरत की मार का कोई क्या करे। बारिश के कारण मैच पूरे नहीं होने पाने के कारण खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों दोनों का उत्साह कम होता नजर आ रहा है।

बारिश का सबसे बड़ा नुकसान बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को झेलना पड़ा। यह महज इत्तेफाक ही है कि जिन दो मैचों में फैसला डकवर्थ-लुईस से किया गया वे दोनों ही इस टीम के थे और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

अभी तक खेले सात मैचों में कल रात डरबन के किंग्समीड में सचिन तेंडुलकर की टीम मुंबई इंडियंस और बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी की ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच मैच रद्द कर पड़ा और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल गया। इस मैच में बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया।

इससे पहले इस लीग के तीसरे मैच में बारिश के कारण डकवर्थ-लुईस फैसला करना पड़ा। बारिश के कारण इस मैच को बार-बार रोकना पड़ा। यह मैच 12 ओवर का कर दिया गया था। पंजाब इलेवन टीम ने अपने 12 ओवर में सात विकेट पर 101 रन का ठीक स्कोर बनाया लेकिन बारिश के कारण दिल्ली की टीम को छह ओवर में 54 रन का लक्ष्य मिला। उसने 58 रन बनाकर सात गेंदों के शेष रहते यह मैच दस विकेट से जीत लिया।

एक और छठे मैच में भी बारिश के कारण डकवर्थ लुईस का सहारा लेना पड़ा, जिससे शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने किंग्स इलेवन को 11 रन से हरा दिया। किंग्स इलेवन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए बारिश के कारण कोलकाता की टीम को 9.2 ओवर में 69 रन का लक्ष्य मिला जो उसने एक विकेट पर पूरा कर लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi