Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कप्तानी गँवाने का अफसोस नहीं-गांगुली

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौरव गांगुली
नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 30 अप्रैल 2009 (15:17 IST)
सौरव गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका से ही खुश हैं और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी गँवाने का तनिक भी रंज नहीं है। वे बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मजा ले रहे हैं।

गांगुली ने कहा कि मुझे कप्तानी की कमी महसूस नहीं होती। मैने लंबे समय तक भारत की कप्तानी की है और पिछले साल भी कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान रहा।

आईपीएल में उनकी टीम से जुड़े विवादों के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा कि हमारे खेमे में कुछ बहुत बड़े नाम हैं। शाहरुख, मैक्कुलम, गेल, मैं और जॉन बुकानन। जब आप जीतते नहीं हैं, तो विवाद बढ़ जाते हैं। जीतने पर सब बदल जाता है।

उन्होंने कहा कि अपने निजी फार्म से वे खुश हैं और टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए और मेहनत करेंगे। पिछले साल हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच में खिलाड़ी चले गए। मुझे उम्मीद है कि इस बार हमारा प्रदर्शन अच्छा होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi