'सुपर ओवर' में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने अपनी टीम के सदस्य कामरान खान और यूसुफ पठान की अच्छे प्रदर्शन के लिए दिल खोलकर तारीफ की है।
वॉर्न ने कहा है कि कामरान ने मैच में धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और फिर सुपर ओवर के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के सामने सिर्फ 15 रन खर्च किए।
यूसुफ पठान की प्रशंसा में वॉर्न ने कहा कि उन्होंने पहले 21 गेंदों में तूफानी 42 रन बनाए और फिर सुपर ओवर के दौरान रहस्यमय स्पिनर कहे जाने वाले अजंता मेंडिस के सामने जीत के लिए 16 रन के लक्ष्य को सिर्फ चार गेंदों में बना दिया।
यूसुफ मैच के दौरान पूरे रंग में थे और बल्लेबाजी के साथ उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की। यूसुफ ने रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की और चार ओवर में सिर्फ 27 रन दिए।