शेन वार्न की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग में जब किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य युवराजसिंह की टीम के हाथों पिछले मैच में मिली हार का बदला लेना होगा।
कुमार संगकारा के टूर्नामेंट के पहले अर्धशतक और इरफान के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन ने केपटाउन में राजस्थान रॉयल्स पर 27 रन की जीत दर्ज की थी।
टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसे वर्षाबाधित शुरुआती दो मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
मोहाली की टीम ने इसके बाद जीत की राह पर लौटते हुए लगातार तीन जीत दर्ज की लेकिन बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने युवी की सेना के विजय अभियान पर ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद टीम ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया।
इसके विपरीत शेन वार्न की अगुआई वाली गत विजेता टीम के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है। रॉयल्स को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने रौंद दिया था, जिसके बाद मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
वार्न की टीम ने नाइट राइडर्स के खिलाफ सफलता का स्वाद चखा और इसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स और डेक्कन चार्जर्स की मजबूत टीमों को हराया लेकिन पंजाब और चेन्नई की टीमों के हाथ शिकस्त भी झेलनी पड़ी।