Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोलकाता टीम में भारतीयों से बदसलूकी

पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा का सनसनीखेज दावा

हमें फॉलो करें कोलकाता टीम में भारतीयों से बदसलूकी
नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 12 मई 2009 (10:48 IST)
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अजय जड़ेजा ने सोमवार को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का विदेशी स्टाफ भारतीय खिलाड़ियों के साथ बुरा व्यवहार कर रहा है।

जड़ेजा ने संकेत दिए कि कोलकाता के विदेशी कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य ने टूर्नामेंट के दौरान एक भारतीय खिलाड़ी पर नस्ली टिप्पणी की। कोलकाता टूर्नामेंट में अब तक केवल एक मैच में जीत दर्ज कर पाया है।

जड़ेजा ने एनडीटीवी पर 'लीग ऑफ चैंपियन्स' कार्यक्रम के दौरान ब्लॉग लिखने वाले खिलाड़ी के सदंर्भ में कहा कि आपको यह जानने के लिए ब्लॉगर की जरूरत नहीं है। मैं आपको विश्वास दिला सकता हूँ कि वहाँ खिलाड़ी बँटे हुए हैं तथा भारतीय खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं भारतीय खिलाड़ी हूँ। मैं टीम (कोलकाता नाइटराइडर्स) के कई खिलाड़ियों को जानता हूँ। एक खिलाड़ी को मैदान से बाहर आने के लिए कहा गया। जब वह बाहर आया तो उसने पूछा कि आपने मुझे बाहर क्यों बुलाया तो केकेआर के एक कोच ने कहा कि तुम भारतीय वही करो जो मैं तुम्हें करने के लिए कहता हूँ।

जड़ेजा ने कहा कि उनका दावा सही है। उन्होंने कहा कि उनके पास पक्की सूचना है और केकेआर की टीम बिखरी हुई है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर टीम बँटी हुई है। मुझे यह भी सूत्रों से पता चला। इसलिए खिलाड़ी सहज महसूस नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों में बँटे हुए हैं और उनके विचार भी मेल नहीं खाते हैं। मेरा कहने का मतलब है कि सौरव गांगुली की सोच अलग है और आप इसे देख सकते हैं। इसलिए यह टीम बँटी हुई है, इसमें कोई संदेह नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi