कोलकाता नाइट राइडर्स 11 रन से विजयी
बारिश के कारण किंग्स लगातार दूसरा मैच हारा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे मैच में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के स्वामित्व वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 11 रन से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखा।
किंग्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 158 रन बनाए। इस तरह नाइट राइडर्स को यह मैच जीतने के लिए 159 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन जब 9.2 ओवर का खेल होने के बाद कोलकाता एक विकेट खोकर 79 रन बना चुका था, तभी बारिश ने खेल में ऐसी बाधा पहुँचाई कि वह आगे जारी नहीं रखा जा सका।
डकवर्थ लुईस नियम के तहत कोलकाता को 11 रन से विजयी घोषित किया गया। जब वर्षा के कारण खेल रोका गया था, तब क्रिस गेल 44 और ब्रेड हॉज 10 रन बनाकर नाबाद थे। कोलकाता ने एकमात्र विकेट कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम (21) का खोया था, जिन्हें विक्रमजीत मलिक ने विकेटकीपर संगकारा के दस्तानों में झुलाया था।
किंग्स इलेवन पंजाब की बारिश की वजह से यह लगातार दूसरी हार हुई है। इससे पहले वह दिल्ली डेयर डेविल्स के मैच में भी वर्षा के कारण ही हारा था। हालाँकि पिछले मैच में उसके लिए जीत का मौका नगण्य था।
इससे पहले रवि बोपारा और करण गोयल ने किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरू की। गोयल को ईशांत शर्मा ने खाता भी नहीं खोलने दिया और उन्हें गेल के हाथों कैच करवा दिया। इसके बाद इरफान पठान (17 गेंदों में 32 रन) ने पारी को गति प्रदान की। जब किंग्स इलेवन की पारी मजबूती की तरफ बढ़ रही थी, तभी सौरव गांगुली ने एक ही ओवर में पठान और बोपारा को चलता कर दिया।
इसके बाद कप्तान युवराजसिंह (38), कुमार संगकारा (26) और महेला जयवर्धने (नाबाद 31) के उल्लेखनीय योगदान से किंग्स इलेवन पंजाब ने 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। नाइट राइडर्स की तरफ से गांगुली ने दो और ईशांत, हेनरिक्स और डिंडा ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।