Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गिलक्रिस्ट सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

हमें फॉलो करें गिलक्रिस्ट सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
जोहान्सबर्ग (भाषा) , रविवार, 17 मई 2009 (16:04 IST)
डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट कल यहाँ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 43 रन की पारी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में 800 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

गिलक्रिस्ट ने अब तक 26 मैचों में 33.66 की बेहतरीन औसत के साथ एक शतक और पाँच अर्धशतक की मदद से 808 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व विकेटकीपर इसी पारी के दौरान आईपीएल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाला बल्लेबाज भी बना।

गिलक्रिस्ट के नाम अब आईपीएल के दूसरे सत्र में 23 जबकि कुल रिकॉर्ड 42 छक्के दर्ज हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मैथ्यू हेडन 21 छक्कों के साथ आईपीएल टू में दूसरे स्थान पर हैं।

कोलकाता के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कल 33 रन की पारी खेलकर नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल में 500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। उनके नाम अब 24 मैचों में 534 रन दर्ज हैं।

कोलकाता के तेज गेंदबाज मशरेफ मुर्तजा ने आईपीएल 2009 की सबसे महँगी गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 58 रन खर्च किए। कोलकाता को कल मिली शिकस्त उसकी लगातार आठवीं हार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi