चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में घरेलू खिलाड़ियों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि टीम का अच्छा प्रदर्शन काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि उसके घरेलू क्रिकेटर कैसा प्रदर्शन करते हैं।
उन्होंने कहा मुझे लगता है कि टीम में अच्छे घरेलू गेंदबाजों की जरूरत होती है। मेरा मानना है कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीम के घरेलू खिलाड़ी कितने अच्छे है। मुझे लगता है कि जिस टीम में बेहतर घरेलू क्रिकेटर रहेंगे उसका दबदबा रहेगा।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ने धोनी के हवाले से कहा मुझे लगता है कि चार विदेशी खिलाड़ियों में से एक बार में एक या दो या तीन ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं इसलिए काफी कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर निर्भर करता है।
उन्होंने कहा अगर आप बल्लेबाजी में मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहे हो तो आप अपने विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर हो सकते हो जिसके से अधिकांश बल्लेबाज हैं। कामचलाऊ गेंदबाजों की सफलता के बारे में धोनी ने कहा कि केवल उन्हीं खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव है।