Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीत का लक्ष्य लेकर उतरेगी मुंबई

हमें फॉलो करें जीत का लक्ष्य लेकर उतरेगी मुंबई
पोर्ट एलिजाबेथ (भाषा) , शनिवार, 9 मई 2009 (14:38 IST)
एक और हार के साथ सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदें ध्वस्त होने की आशंका के बीच मुंबई इंडियन्स इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को जब यहाँ बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ जीत दर्ज करने का होगा।

मुंबई इंडियन्स को जहाँ लगातार तीन हार के बाद जीत का इंतजार है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स भी जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष चार में पहुँचना चाहेगी।

नौ मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ सचिन तेंडुलकर की अगुआई वाली मुंबई इंडियन्स आठ टीमों की प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर है और उसकी नजरें रॉयल चैलेंजर्स से बदला चुकता करने पर होंगी, जिसने पहले मैच में उसे नौ विकेट से रौंद दिया था।

मजबूत स्कोर नहीं खड़ा कर पाना मुंबई की टीम की सबसे बड़ी चिंता है। सनथ जयसूर्या, तेंडुलकर, जेपी डुमिनी और ड्वेन ब्रावो की मौजूदगी में टीम की नजरें बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

मुंबई इंडियन्स की गेंदबाजी हालाँकि अब तक सभी मैचों में प्रभावशाली रही है। श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अब तक मुंबई की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और वे फार्म में चल रहे गेंदबाज जहीर खान के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत कर सकते हैं, जो कंधे में चोट के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे।

ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि डुमिनी की कामचलाऊ ऑफ स्पिन अधिक प्रभावी साबित हुई है।

खराब शुरुआत के बाद रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने लय पकड़ ली है और सेमीफाइनल में जगह बनाने की दावेदार है।

राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी शिकस्त के बावजूद अनिल कुंबले की अगुआई वाली बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में पाँचवें स्थान पर है, लेकिन अंतिम चार में जगह बनाने के लिए उसे अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।

बेंगलुरु ने अब तक टीम प्रयास के दम पर जीत दर्ज की है और कुंबले को जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, रॉबिन उथप्पा और मार्क बाउचर से बल्लेबाजी में ढेरो रन बटोरने की उम्मीद होगी, जबकि गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई यह लेग स्पिनर खुद करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi