शुरुआती मैचों में शिकस्त झेलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें मंगलवार को जब एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी तो दोनों की कोशिश इंडियन प्रीमियर लीग में ट्रैक पर वापसी करने की होगी।
चोटों की समस्याओं के कारण युवराजसिंह की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन की टीम अपने स्टार खिलाड़ी शान मार्श, ब्रेट ली और एस. श्रीसंथ की सेवाओं से महरूम हो रही है, जिससे उन्हें दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित शुरुआती मैच में 10 विकेट की शिकस्त का सामना करना पड़ा।
इसी रात शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले साल आईपीएल में निचले स्थान पर रहने वाले हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के हाथों आठ विकेट से हार मिली।
करारी शिकस्त के बाद शाहरुख ने कहा कि मैं इस भयानक सपने को समाप्त करना चाहता हूँ। ऐसा लगता है कि कोलकाता की टीम टूर्नामेंट से पहले के कप्तानी के विवाद से अब तक उबर नहीं सकी है, जिसके बाद सौरव गांगुली को कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई।
मैक्कुलम ने अपने नेतृत्व में इससे खराब शुरुआत की उम्मीद नहीं की होगी लेकिन वे आगामी मैचों में अपनी टीम की वापसी की उम्मीद लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक लंबा टूर्नामेंट है और हम वापसी करेंगे।
वहीं किंग्स इलेवन चोटों से मिले झटकों से उबरने की कोशिश में जुटी है, जिससे उसकी टीम को गहरा आघात लगा है। पिछले सत्र के सर्वाधिक स्कोरर मार्श और तेज गेंदबाज ब्रेट ली के टूर्नामेंट से पहले ही बाहर रहने की उम्मीद थी।
इसके अलावा ऑलराउंडर जेम्स होप्स की अनुपस्थिति से टीम की मुश्किल और बढ़ गई है, जो राष्ट्रीय टीम की ओर से खेल रहे हैं। श्रीसंथ भी पीठ की चोट के कारण मैदान पर नहीं उतर पाएँगे।
दिल्ली की संतुलित टीम के खिलाफ किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी जूझती नजर आई और उसकी गेंदबाजी इतनी लचर थी कि वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को बारिश से प्रभावित मैच में छह ओवर में 54 रन का लक्ष्य साधने में चार से जरा ज्यादा ओवर लगे।
मोहाली की टीम की बल्लेबाजी कप्तान युवराज, श्रीलंकाई कुमार संगकारा पर टिकी है। दोनों इस हारे हुए मैच में कुछ महत्वपूर्ण योगदान नहीं कर सके थे।
युवराज को हालाँकि वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हम शुरुआत से खुश हैं। निश्चित रूप से हम इस मैच से कुछ सकारात्मक चीजें हासिल करेंगे। अभी काफी मैच खेलने हैं।