Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डकवर्थ लुईस के कारण हारे-युवराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें किंग्स इलेवन पंजाब
केपटाउन (वार्ता) , सोमवार, 20 अप्रैल 2009 (09:34 IST)
बारिश से बुरी तरह प्रभावित मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों करारी मात खाने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने हार के लिए डकवर्थ लुईस पद्धति को जिम्मेदार ठहराया है।

युवराज ने कहा कि डकवर्थ लुइस पद्धति का फायदा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही मिलता है। हमारी हार का यह एक बड़ा कारण रहा। किंग्स को यह मैच दस विकेट से हारना पड़ा।

किंग्स इलेवन ने बारिश के कारण 12 ओवर तक सीमित की गई पारी में 104 रन बनाए, लेकिन जब बारिश ने एक और बार दस्तक दी तो दिल्ली के लिए विजयी लक्ष्य संशोधित कर छह ओवर में 54 रन कर दिया गया।

युवराज ने इस हार के लिए काफी हद तक बारिश को भी कसूरवार ठहराया। उन्होंने कहा बारिश के कारण कई बार खेल रुका और हमारे प्रदर्शन पर इसका भी असर पड़ा। बारिश के कारण जब हमारी पारी आगे बढ़ी तो हम जल्दी-जल्दी दो विकेट गँवा बैठे और हमारी लय टूट गई।

विजेता टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने भी युवराज की इस राय से सहमति जताते हुए कहा कि जब आप बाद में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो डकवर्थ लुईस पद्धति से आपको फायदा मिलता है। उस समय लक्ष्य के बारे में आप सुनिश्चित हो जाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi