डेनियल विटोरी की उम्दा गेंदबाजी के साथ ही इंद्रदेव की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के बारिश से प्रभावित मैच में रविवार को यहाँ किंग्स इलेवन पंजाब पर दस विकेट की आसान जीत दर्ज की। बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ और इसे 12-12 ओवर का कर दिया गया। किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 104 रन बनाए, लेकिन बारिश ने उसे अपने इस स्कोर का बचाव करने का मौका नहीं दिया।
ND
डकवर्थ लुईस पद्धति से जब गणना हुई तो इससे मैच पूरी तरह से डेयरडेविल्स के पक्ष में चला गया, क्योंकि उसे 25 गेंद पर 30 रन का लक्ष्य मिला।
डेयरडेविल्स की पारी के दौरान बारिश आने से नया लक्ष्य तय किया गया था। बारिश आने से पहले डेयरडेविल्स ने 11 गेंद पर बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाए थे। बाद में जब खेल शुरू हुआ तो वीरेंद्र सहवाग (नाबाद 38) और गौतम गंभीर (नाबाद 15) को केवल 30 रन बनाने की चुनौती मिली। इन दोनों ने केवल 4.5 ओवर में 58 रन ठोंक दिए और सात गेंद शेष रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज करण गोयल (38) और रवि बोपारा (22) से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद यदि किंग्स इलेवन बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया तो इसका श्रेय विटोरी को जाता है, जिन्होंने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए।
युवराजसिंह की टीम एक समय बड़ा स्कोर खड़ा करने की स्थिति में दिख रही थी, लेकिन विटोरी की किफायती गेंदबाजी ने सारा परिदृश्य बदल दिया। कीवी स्पिनर ने न सिर्फ रन प्रवाह रोका, बल्कि तीन महत्वपूर्ण विकेट भी लिए।
बारिश ने शुरू से ही खलल डाला। इस कारण मैच 90 मिनट देरी से शुरू हुआ। पहले इसे 14-14 ओवर का किया गया, लेकिन टॉस के तुरंत बाद बारिश आने से बाद में दो-दो ओवर और कम कर दिए गए।
पंजाब के सलामी बल्लेबाज गोयल और बोपारा ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई और पहले 50 रन केवल 4.3 ओवर में बना दिए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े।
डेयरडेविल्स को पहली सफलता यो महेश ने गोयल को आउट करके दिलाई, जिसके बाद विटोरी का जादू चला। इसके अलावा युवराजसिंह (16) और पीयूष चावला के रन आउट होने से किंग्स इलेवन की स्थिति और खराब हुई।
बाएँ हाथ के गोयल ने डिर्क नानेस पर स्क्वायर कट से चौका जड़ा और फिर अविष्कार साल्वी पर लगातार दो चौके लगाए। इंग्लैंड के बल्लेबाज बोपारा ने प्रदीप सांगवान के लगातार ओवर में दो छक्के जड़े।
जैसी स्थिति थी, वैसे में बल्लेबाजों के पास गेंद पर प्रहार करने के अलावा कोई चारा नहीं था। गोयल ने यो महेश के खिलाफ खासतौर पर आक्रामक तेवर दिखाए और उन पर तीन छक्के जड़े। इनमें से दो छक्के उन्होंने इस मध्यम गति के गेंदबाज के दूसरे ओवर में लगाए।
आखिर में हालाँकि महेश ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर गोयल को हवा में खेलने के लिए मजबूर किया और मिड ऑफ पर विटोरी ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।
विटोरी ने अगले ओवर की पहली गेंद पर बोपारा को पगबाधा आउट किया। इस स्पिनर ने अपने पहले ओवर में केवल एक रन दिया।
क्रीज पर दो नए बल्लेबाजों के आने से रन गति पर असर पड़ा तथा कुमार संगकारा ने तेजी से रन बनाने के प्रयास में विटोरी की गेंद पर फाइन लेग पर कैच थमा दिया।
पंजाब का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 67 रन था, लेकिन जल्द ही वह तीन विकेट पर 77 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था। विटोरी ने अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी जारी रखी और महेला जयवर्धने (6) का विकेट भी लिया।