आईपीएल में डेक्कन चाजर्स टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की पिचें भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की बल्लेबाजी के अनुकूल हैं और यहाँ वह टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
चार्जर्स के कप्तान गिलक्रिस्ट ने कहा कि लक्ष्मण की बल्लेबाजी स्टाइल को यहाँ की पिचें बहुत मदद करेंगी। यहाँ की पिचों पर गेंद सीधे बल्ले पर आती है जो लक्ष्मण की बल्लेबाजी के मनमाफिक है क्योंकि इससे शॉट खेलने में बड़ी आसानी होती है।
चार्जर्स के कोच डैरन लेहमन की प्रशंसा करते हुए गिली ने कहा कि उनके प्रशिक्षण से टीम के प्रदर्शन में सुधार आएगा और चार्जर्स की टीम इस बार टूर्नामेंट श्रेष्ठ टीमों में शामिल होगी।
पिछले वर्ष जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि क्रि केट उनका जुनून है और अभी भी इस खेल में खुद को युवा ही मानते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी खुद को युवा ही मानता हूँ जो क्रिकेट सत्र के शुरू होने का बडी बेसब्री से इंतजार करता है।