दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेरार्ड मजोला ने कहा कि 2010 में फीफा विश्व कप फुटबॉल के आयोजन से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सफल आयोजन से उनके देश की साख में बढ़ोतरी होगी।
मजोला ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका कि केट बोर्ड ने महज बीस दिनों के भीतर आईपीएल का सफल आयोजन किया है। इससे वैश्विक स्तर पर दक्षिण अफ्रीका की प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी।
गौरतलब है कि फीफा ने दक्षिण अफ्रीका पर आरोप लगाया है कि वह कन्फेडरेशन कप के आयोजन पर कम ध्यान दे रही है और इसकी टिकट बिक्री की दर भी काफी धीमी है। दक्षिण अफ्रीका में अपराध का स्तर भी काफी अधिक है और वहाँ मैचों के लिए की गई आधारभूत व्यवस्था को लेकर भी लेकर भी फीफा असंतुष्ट हैं।
मजोला ने कहा कि जब हम बीस दिनों में आईपीएल का सफल आयोजन करा सकते हैं तो फिर फुटबॉल विश्वकप के लिए तो हमें चार वर्षों का समय मिला है और हम सही दिशा में उसकी तैयारी कर रहे हैं।
मजोला ने आशा जताई कि आईपीएल के मैचों के दौरान दस हजार से ज्यादा पर्यटक दक्षिण अफ्रीका आएँगे और देश को 10 करोड़ 96 लाख डॉलर का राजस्व भी प्राप्त होगा।