Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली की डेक्कन पर रोमांचक जीत

हमें फॉलो करें दिल्ली की डेक्कन पर रोमांचक जीत
डरबन (भाषा) , गुरुवार, 14 मई 2009 (10:47 IST)
रजत भाटिया की कातिलाना गेंदबाजी (15 रन पर चार विकेट) और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने बुधवार को यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में डेक्कन चार्जर्स को 12 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा।

कप्तान वीरेंद्र सहवाग की दिल्ली डेयरडेविल्स ने लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की। इससे दिल्ली 10 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि डेक्कन चार्जर्स 11 मैचों में 12 अंक से तीसरे नंबर पर बनी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (64) की कप्तानी पारी और एंड्रयू साइमंड्स (41) की तूफानी पारी भी डेक्कन चार्जर्स को इस हार से नहीं बचा सकी।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने सात विकेट गँवाकर 173 रन का शानदार स्कोर बनाया जिसके जवाब में डेक्कन चार्जर्स 19.4 ओवर में 161 रन पर सिमट गई।

गिलक्रिस्ट के पैवेलियन लौटने के बाद साइमंड्स की धुआँधार बल्लेबाजी से ऐसा लग रहा था कि डेक्कन चार्जर्स इस मैच में आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन भाटिया ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इस मैच का रुख पलट दिया।

भाटिया ने अपने दूसरे ओवर में साइमंड्स और ड्वेन स्मिथ (01) को बोल्ड किया। यही मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। डेक्कन चार्जर्स ने डर्क नैन्स की गेंद पर रवि तेजा (27 रन) के पैवेलियन लौटने के बाद छह रन के अंदर अपने पाँच विकेट गँवा दिए।

दिल्ली की ओर से प्रदीप सांगवान ने चार ओवर में 18 रन देकर शुरुआती तीन विकेट अपने नाम किए और भाटिया ने 2.4 ओवर में 15 रन पर चार विकेट चटकाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।

गिलक्रिस्ट ने 33 गेंद में पाँच चौके और इतने ही छक्के जड़कर 64 रन बनाए। अपने पहले मैच में नाबाद 60 और दूसरे मैच में 30 रन जमाने वाले साइमंड्स ने 22 गेंद में तीन चौके और दो छक्के जमाकर 41 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन रवि तेजा (27) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका।

इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक (नाबाद 44) के अंतिम ओवर में 23 रन और एबी डिविलियर्स की 44 रन की पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने 173 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया।

कार्तिक ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए चामिंडा वास के अंतिम ओवर में दो छक्के जड़कर 23 रन जोड़े। उन्होंने 23 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 44 रन बनाए।

तिलकरत्ने दिलशान (37) और गौतम गंभीर (19) के बीच दूसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 50 रन की साझेदारी की बदौलत शानदार शुरुआत करने वाली दिल्ली के कप्तान सहवाग हालाँकि वापसी में आक्रामकता का प्रदर्शन नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।

आरपी सिंह की गेंद पर स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने दिलशान का कैच छोड़ा था तब यह श्रीलंकाई आठ रन के स्कोर पर था। दिलशान ने शोएब मकसुसी की धुनाई की और उनके एकमात्र ओवर में चार चौके और एक छक्के की मदद से कुल 24 रन ठोंके। इसके बाद गिलक्रिस्ट ने इस गेंदबाज को गेंद नहीं थमाई। डेक्कन चार्जर्स की ओर से वास ने चार ओवर में 52 रन देकर और प्रज्ञान ओझा ने 26 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

दिलशान भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 37 रन बनाकर साइमंड्स की गेंद पर पैवेलियन लौट गए। उन्होंने कुल 18 गेंदों का सामना किया जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था।

डिविलियर्स ने सात रन पर साइमंड्स की गेंद पर रवि तेजा द्वारा मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की तेज पारी का अंत ड्वेन स्मिथ ने रवि तेजा के हाथों कैच कराकर किया। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया।

वास की गेंद पर सहवाग के आउट होने के बाद कार्तिक मैदान पर उतरे और उन्होंने मोर्चा संभाल लिया। इससे पहले साइमंड्स ने स्मिथ की गेंद पर सहवाग का कैच छोड़ा था, जब दिल्ली के कप्तान ने खाता भी नहीं खोला था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi