दिल्ली ने पंजाब को 'जीत का तोहफा' दिया
ब्लोमफोनटेन (वेबदुनिया) , शनिवार, 16 मई 2009 (07:33 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल के दरवाजे पर पहुँचने की अपनी संभावना काफी प्रबल कर ली है।
'
मैन ऑफ द मैच' ब्रेट ली की घातक गेंदबाजी (15/3) और चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाने की ही आजादी दी। जवाब में किंग्स ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिए। कुमार संगकारा 43 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, जबकि इरफान पठान 21 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की टीम पहले ही सेमीफाइनल की सीट बुक कर चुकी है, लिहाजा उसने इस मैच को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया और सही मायने में देखा जाए ( बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी के लचर प्रदर्शन) तो दिल्ली ने युवी की टीम को मैच 'तोहफे' में दिया क्योंकि इतने सारे दर्शकों के सामने दिल्ली ने जो खेल दिखाया, वह कहीं से भी ये नहीं लग रहा था कि वह जीत के इरादे से मैदान में उतरी है। जीत के लिए 121 रन का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने पहला विकेट एम. सोहैल (3) का, दूसरा विकेट साइमन कैटिच (20) का और तीसरा विकेट पोमसेबक (9) का गँवाया। युवराजसिंह 18 रन बनाकर सांगवान की गेंद पर सहवाग को आसान कैच थमा बैठे। इस तरह किंग्स की पारी में कुल जमा चार विकेट गिरे। इससे पूर्व पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने सिक्का जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का जो फैसला लिया था, उसे उसके गेंदबाजों ने खरा साबित किया। दिल्ली के लिए सर्वाधिक 32 रन दिनेश कार्तिक के बल्ले से निकले। दिल्ली के बल्लेबाज कभी भी पूरे मन से बल्लेबाजी करते दिखाई नहीं दिए और सितारा बल्लेबाजों ने अपने विकेट थ्रो किए। दिल्ली की पारी की शुरुआत काफी खराब रही और वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर 20 रन के भीतर पैवेलियन लौट गए। सहवाग (9) को ब्रेट ली की गेंद पर संगकारा ने लपका, जबकि 20 रन के कुल स्कोर पर गौतम गंभीर (8) विक्किन मोटा के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए।दिलशान (10) और डिविलियर्स (11) बगैर कोई धमाल किए पैवेलियन लौट गए। इन दोनों को श्रीसंथ ने अपना शिकार बनाया और दोनों ही प्रसंगों पर युवराज ने कैच लपके। दिल्ली डेयरडेविल्स का पाँचवाँ विकेट 16वें ओवर में मिथुन मिन्हास (26) के रूप में आउट हुआ। उन्हें मोटा की गेंद पर सोहैल ने लपका। 17वें ओवर में ब्रेट ली की कहर बरपाती गेंदों के सामने फरवीन माहरुफ काफी असहाय नजर आए और ली ने उन्हें 3 रन पर बोल्ड करके मैडन विकेट प्राप्त किया। इस तरह दिल्ली की टीम 17 ओवर में 6 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी थी। बाद के तीन ओवरों में उसने 16 रन जुटाए और तीन विकेट गँवाए। 20 ओवरों में दिल्ली की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन जुटा सकी और उसने पहले हाफ में ही अपनी हार का ऐलान कर डाला। आईपीएल की अंक तालिकामैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड