Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाइट राइडर्स ने दिया गांगुली को झटका

मैक्कुलम होंगे टीम के नए कप्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौरव गांगुली
कोलकाता (वेबदुनिया न्यूज) , शुक्रवार, 17 अप्रैल 2009 (14:31 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को उस समय बड़ा झटका लगा, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके स्थान पर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ब्रेडन मैक्कुलम को कप्तान नियुक्त कर दिया।

ND
गांगुली को कप्तान के पद से हटाने का फैसला टीम के दक्षिण अफ्रीका पहुँचने के बाद लिया गया है। ‍गांगुलपिछलसत्मेनाइराइडर्कप्तानथीइस फैसले से भारतीय क्रिकेट जगत में हड़कंप मचने की संभावना है।

हालाँकि यह नियुक्ति शुरुआतमैचों के लिए की गई है। माना जा रहा है कि यह फैसला टीम के कोच जॉन बुकानन की मल्टी कप्तान थ्योरी के तहत लिया गया है।

webdunia
ND
बुकानन की इस थ्योरी को लेकर क्रिकेट जगत में बवाल मच चुका है। गावस्कर सहित कई दिग्गज क्रिकेटर इस थ्योरी को लेकर बुकानन की आलोचना कर चुके हैं। इससे पहले टीम के मालिक शाहरुख खान ने भारत में सौरव को आश्वासन दिया था कि वे ही टीम के कप्तान रहेंगे।

बुकानन के पुतले फूँके : कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जॉन बुकानन के नए कप्तान के फैसले के बाद यहाँ के क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा सड़क पर आ गया है और उन्होंने नारे लगाते हुए बुकानन के पुतले जलाए।

webdunia
PTI
गांगुली के प्रशंसकों ने कहा कि दादा के साथ देश में कुछ बर्ताव किया जाता है और विदेश में कुछ। जब टीम मालिक शाहरुख खान साफ तौर पर कह गए थे कि गांगुली ही टीम के कप्तान रहेंगे, तो फिर दक्षिण अफ्रीका जाकर उन्होंने क्यों नहीं कोच के निर्णय का विरोध किया।

कुल मिलाकर सभी क्रिकेट प्रेमी बुकानन के इस व्यवहार से बेहद नाराज हैं और वे सड़कों पर जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi