Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाब-राजस्थान में रोमांचक मुकाबले की आशा

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेन वार्न की राजस्थान रायल्स
केप टाउन (भाषा) , शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (21:25 IST)
शेन वार्न की राजस्थान रायल्स और पहली जीत दर्ज करने के बाद उत्साहित किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहाँ होनी वाली भिड़ंत के दौरान दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स पर सुपर ओवर में जीत दर्ज करने से राजस्थान रायल्स का मनोबल काफी बढ़ा है और वह एक बार फिर जीत की राह पर लौटने को बेताब है।

अपने पहले मैच में आईपीएल के सबसे कम स्कोर 58 रन पर सिमटने के बाद वार्न ने टीम की वापसी का वायदा किया था जिसे उन्होंने पूरा भी किया। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टीम का दूसरा मैच हालाँकि बारिश की भेंट चढ़ गया था।

टीम को आलराउंडर यूसुफ पठान और नवोदित तेज गेंदबाज कामरान खान से काफी उम्मीदें हाेंगी जो वार्न की उम्मीदों पर खरे उतरने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही राजस्थान की टीम ने दिखा दिया है कि उन्हें पहले टूर्नामेंट के अपने हीरो शेन वाटसन और सोहेल तनवीर की कमी नहीं खल रही।

टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक जीत दर्ज करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब को राजस्थान के खिलाफ सतर्क रहना होगा जो पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को पछाड़ने के बाद एक बार फिर लय में दिख रही है।

राजस्थान रायल्स को पछाड़ने के लिए पंजाब के कप्तान युवराज सिंह को एक बार फिर अपने गेंदबाजों से काफी उम्मीदे होंगी। युवराज ने कल बेंगलूर रायल चैलेंजर्स पर सात विकेट की जीत के बाद कहा था हमने अपनी गेंदबाजी के साथ प्रयोग किया और अंत में यह काम कर गया। हमें अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की और अपनी रणनीति पर डटे रहे। मैं नतीजे से खुश हूँ।

टीम को इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज रवि बोपारा से एक और आक्रामक पारी की उम्मीद होगी जिन्होंने पिछले मैच में ताबड़तोड़ 85 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में दारोमदार यूसुफ अब्दुल्ला पर होगा जिन्होंने पिछले मैच में चार विकेट चटकाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi