दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण में टीमों के लिए रन बनाना इस बार खासा मुश्किल काम साबित हो रहा है। टूर्नामेंट का आधा चरण गुजर चुका है और अब तक एक टीम 200 का आँकड़ा पार कर पाई है।
राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चार विकेट पर 211 रन बनाकर टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में दो सौ से ज्यादा स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनने का श्रेय हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच बड़ी आसानी से 78 रन से जीत लिया।
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजों की मददगार पिचों पर बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने के लिए जूझना पड़ रहा है। भारत में हुए पहले संस्करण में 11 ऐसे मौके आए थे, जब टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान रॉयल्स का बनाया 211 रन का स्कोर आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर बनाने के क्रम में संयुक्त छठे नंबर पर आता है।
आईपीएल में अब तक सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड गत उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है, जिसने पहले संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पाँच विकेट पर 240 रन बनाए थे। इस बार फिसड्डी साबित हो रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने गत वर्ष रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन विकेट पर 222 रन बनाए थे।
पंजाब टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट पर 221 रन, राजस्थान रॉयल्स ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट पर 217 रन, डेक्कन चार्जर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पाँच विकेट पर 214 रन और राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पाँच विकेट पर 211 रन बनाए थे।
गत वर्ष ही चेन्नई टीम ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पाँच विकेट पर 208 रन, पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ चार विकेट पर 207 रन, कोलकाता टीम ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ चार विकेट पर 204 रन, मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ सात विकेट पर 202 रन और चेन्नई टीम ने राजस्थान के खिलाफ सात विकेट पर 201 रन बनाए थे।
बड़े स्कोर के लिए तरस से रहे दूसरे संस्करण को राजस्थान रॉयल्स ने 211 रन बनाकर आखिर कुछ राहत दी। टूर्नामेंट का आधा दौर गुजर जाने तक विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी टीमों का बड़ा स्कोर न खड़ा कर पाना आश्चर्यजनक माना जा रहा है।