इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा सत्र पिछले साल की तुलना में कम दर्शकों को बाँधे रखने में सफल हुआ।
टेलीविजन रेटिंग एजेंसी के अनुसार इस साल आईपीएल टूर्नामेंट के पहले दिन शनिवार को इन मैचों का सीधा प्रसारण करने वाले टेलीविजन चैनल सेटमैक्स के दर्शकों ने पिछले साल की तुलना में औसतन 16 प्रतिशत का कम समय दिया।
टेलीविजन दर्शकों पर नजर रखने वाली एजेंसी ओडियंस मेजरमेंट एंड एनेलिटिक्स लिमिटेड की ओर से उपलब्ध कराए गए आँकड़ों के अनुसार आईपीएल-2 के पहले दिन मुंबई इंडियन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान टेलीविजन रेटिंग 3.6 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि रॉयल चैलेंजर बनाम राजस्थान रायल्स के बीच हुए मैच के दौरान टेलीविजन रेटिंग 3.8 प्रतिशत दर्ज की गई।
पिछले साल आईपीएल-1 के दौरान 18 अप्रैल 2008 को कोलकाता नाइट राइडर बनाम रायल चैंलेंजर्स के बीच हुए पहले मैच के दौरान टेलीविजन रेटिंग 4.3 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
यह रेटिंग टेलीविजन केबल वाले घरों के आधार पर तथा छह बड़े शहरों में 15 साल से अधिक उम्र के दर्शकों के बीच किए गए आकलन के आधार पर तैयार की जाती है। भारत में केबल चैनल वाले आठ करोड़ 60 लाख घर हैं।
एजेंसी के आँकड़ों के अनुसार हालाँकि पिछले साल की तुलना में इस साल आईपीएल-2 के पहले दिन करीब 14 लाख अधिक दर्शकों अर्थात कुल मिलाकर 70 लाख दर्शकों ने सेटमैक्स देखना शुरू किया, लेकिन कुछ समय बाद ही इनमें से काफी दर्शकों ने यह चैनल देखना बंद कर दिया।