Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोलाक-जोंटी को जीत का श्रेय

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर
केपटाउन (भाषा) , रविवार, 19 अप्रैल 2009 (15:26 IST)
कप्तान सचिन तेंडुलकर भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के सूत्रधार रहे हों लेकिन इस चैम्पियन बल्लेबाज ने जीत का श्रेय कोच शान पोलाक और फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स को दिया।

शनिवार को 59 रन की नाबाद पारी खेलने वाले तेंडुलकर ने बेहतरीन कप्तानी का प्रदर्शन करते हुए पिछले साल की उपविजेता महेंद्रसिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को हराया।

तेंडुलकर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी हालात के बारे में पोलाक और रोड्स से मिली सलाह इस जीत में अहम साबित हुई। शान और जोंटी से बेहतर वहाँ के हालात के बारे में कौन बता सकता है। उन्होंने पिछले कुछ सप्ताह में तीसरे कोच प्रवीण आमरे के साथ काफी मेहनत की है।

उन्होंने कहा कि पोलाक और रोड्स डरबन में मुंबई इंडियंस टीम के साथ लगातार मेहनत कर रहे थे और उन्होंने युवाओं को यहाँ के हालात में ढालने के लिए अपना सारा अनुभव झोंक दिया। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में रोड्स और पोलाक खेल की समझ रखने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं।

तेंडुलकर ने कहा कि मौसम के अनुसार खुद को ढालने के लिए खिलाड़ियों को पहले डरबन लाने का फैसला सही साबित हुआ। उन्होंने कहा हमें नहीं पता था कि टूर्नामेंट यहाँ होगा। हमारी योजना उन्हें यहाँ लाकर अलग शैली से और अलग शॉट खेलने की तैयारी कराने की थी।

चेन्नई के कप्तान धोनी ने भी स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों की टीम में मौजूदगी का असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि पहले मैच में उन्हें एल्बी मोर्केल की कमी महसूस हुई जो एयरलाइन में किट बैग खो जाने से नहीं खेल सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi