Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रीति, शिल्पा के बाद कैटरीना का जलवा

हमें फॉलो करें प्रीति, शिल्पा के बाद कैटरीना का जलवा
जोहान्सबर्ग (वार्ता) , रविवार, 24 मई 2009 (21:40 IST)
आईपीएल में बॉलीवुड की दो मशहूर अभिनेत्रियों प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी की विदाई के बाद बॉलीवुड की मौजूदा क्वीन कैटरीना कैफ का जलवा छा गया है। आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ब्रांड एंबेसडर कैटरीना अपनी टीम का कल सेमीफाइनल मैच देखने जोहान्सबर्ग में पहुँची। जहाँ उनकी टीम ने गत उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताबी मुकाबले में स्थान बनाया।

IFM
कैटरीना इस मैच के दौरान अतिविशिष्ट दर्शक दीर्घा में मौजूद थी और लगातार तालियाँ बजाकर अपनी टीम का उत्साहवर्धन कर रही थी। सेमीफाइनल जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या ने कैटरीना के बालों को चूमकर अपनी खुशी का इजहार किया।

आईपीएल में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, प्रीति की टीम किंग्स इलेवन पंजाब और शिल्पा की टीम राजस्थान रॉयल्स की विदाई के बाद अब कैटरीना का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।

मैरी मी कैटरीना : दक्षिण अफ्रीका में कैटरीना के दीवनों की भी कोई कमी नहीं है। चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स के सेमीफाइनल के दौरान एक दर्शक बकायदा हाथों में पोस्टर उठाए हुए था जिस पर लिखा था मैरी मी कैटरीना।

धोनी की चौके रहित पारी : चौके छक्के उड़ाने के लिए मशहूर महेन्द्रसिंह धोनी ने आश्चर्यजनक रूप से कल ऐसी पारी खेली जिसे ना तो वह खुद और ना ही उनके समर्थक कभी याद रखना चाहेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स खिलाफ सेमीफाइनल में तीस गेंदों में सिर्फ 28 रन बनाए, लेकिन हैरानी की बाद यह रही कि उनकी इस पारी में एक भी चौका शामिल नहीं था। चेन्नई को जब तेज गति से रन की जरूरत थी उस समय धोनी का इस तरह खेलना उनकी टीम के लिए अंततः घातक साबित हुआ।

कोहली का विराट छक्का : रायल चैलेंजर्स के युवा बल्लेबाज विराट कोहली को 23 मई 2009 का दिन अपनी जिंदगी में हमेशा याद रहेगा। चेन्नई के खिलाफ आईपीएल सेमीफाइनल में उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े धुरंधर स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर गेंदबाज के ऊपर से लगभग ऐसा सीधा छक्का मारा जिसे वह वर्षों तक याद रखेंगे।

उन्होंने यह छक्का ऐसे समय में मारा था जब मुरली काफी कसी गेंदबाजी करते हुए उनकी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर रहे थे। इस छक्के ने रॉयल चैलेंजर्स का काम ही आसान कर दिया1

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi