Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई इंडियंस के समर्थन में उतरीं रवीना

Advertiesment
हमें फॉलो करें जूही चावला
डरबन (वार्ता/वेबदुनिया) , मंगलवार, 28 अप्रैल 2009 (17:53 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में मुंबई इंडियंस की टीम के चौके-छक्कों पर वीआईपी गैलरी में बॉलीवुड की कोई अदाकारा तालियाँ बजाती हुई दिखाई दे तो दर्शकों को हैरानी नहीं होनी चाहिए। खासकर उस स्थिति में जबकि अदाकारा किसी टीम की मालकिन भी न हो और अपने मन से इतनी दूर आ गई हो।

ND
जूही चावला, शिल्पा शेट्‍टी तो क्रमश: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी हैं। और अब इन तारिकाओं के अलावा रवीना टंडन का नाम भी आईपीएल के वीआईपी दर्शकों में शुमार हो गया है।

रवीना ने कहा कि मैंने आईपीएल टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की टीम का समर्थन करने का फैसला किया है।

रवीना के मुताबिक निश्चित तौर पर मैं यहाँ मुंबई इंडियंस का समर्थन करने आई हूँ। मैंने पहले भी किसी से कहा था कि मुंबई की टीम सबसे मजबूत है और मेरे लिए यह काफी मायने रखती है।

मैं हमेशा कहती आई हूँ कि मुंबई की छवि एक धर्मनिरपेक्ष शहर के रूप में है और यहाँ सभी वर्गों के लोग रहते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं यहाँ इसलिए आई हूँ क्योंकि मेरे पति को आईपीएल खूब पसंद है और हम यहाँ कुछ मैच देखेंगे और मुंबई इंडियंस का समर्थन करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi