मुंबई इंडियन्स लक्ष्य के करीब पहुँचकर लड़खड़ा जाने की समस्या से निजात पाने के लिए अब बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर विचार कर रहा है और टीम के सलाहकार शान पोलाक ने कहा है कि बाकी बचे मैचों में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और सनथ जयसूर्या में से किसी को निचले क्रम में भेजने का जुआँ खेला जा सकता है।
तेंडुलकर और जयसूर्या ने सलामी जोड़ी के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पोलाक ने कहा कि मध्यक्रम के लचर प्रदर्शन के कारण इनमें से किसी एक को बल्लेबाजी क्रम में बाद में उतारने पर विचार किया जा सकता है।
पोलाक ने मुंबई इंडियन्स की डेक्कन चार्जर्स के हाथों 19 रन की हार के बाद कहा कि इस पर विचार चल रहा है। मुझे लगता है कि हमारे पास चौथे और पाँचवें नंबर पर जेपी डुमिनी और ड्वेन ब्रावो के रूप में अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है।
सचिन और सनथ ने हमेशा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है। मैं उनके में बहुत बदलाव नहीं चाहता हूँ, लेकिन जहाँ तक मध्यक्रम का सवाल है तो यदि हमें टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है तो हमें मैच को अपने पक्ष में मुकाम पर पहुँचना होगा।
मुंबई ने अभी तक आठ मैच में केवल तीन में जीत दर्ज की है और पोलाक ने स्वीकार किया कि यह आदर्श स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूँ तो हमारे लिए अब आसान नहीं है। मैच समाप्त हो रहे हैं और हमें अभी जीत की लय हासिल करनी है। हमें कोशिश करके इसे पाना होगा।