किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराज सिंह दिल्ली के ऊपर अपनी टीम की जीत के बाद तनावरहित हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने स्वीकार किया है कि कप्तानी का उनके व्यवहार पर बुरा असर पड़ा है क्योंकि टीम के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर वे आसानी से गुस्सा हो जाते हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ में एक बार फिर शामिल होने वाले पंजाब के कप्तान ने शुक्रवार को जीत दर्ज करने के बाद कहा असल में इससे मेरा व्यवहार खराब हो रहा है। मैं मैदान पर काफी गुस्सा हो जाता हूँ मुझे नहीं पता क्यों।
उन्होंने कहा कि लेकिन जब तक हम मैच जीत रहे हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कप्तान पर क्या असर पड़ रहा है इसलिए मैं खुश हूँ। युवराज ने ब्रेट ली की भी तारीफ की जिन्होंने 15 रन पर तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा ली ने बड़ा अंतर पैदा किया। जब से वे आए हैं हमारा गेंदबाजी आक्रमण बेहतर हो गया है। वे इरफान पठान और श्रीसंथ की भी मदद कर रहे हैं, यह काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए मुझे उनके यहाँ होने की खुशी है।
युवराज ने दिल्ली के खिलाफ जीत का श्रेय टीम प्रयास को दिया। उन्होंने कहा हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन जल्द विकेट गँवा दिए थे और हमें एक साझेदारी की जरूरत थी। मैंने अपना समय लिया, सांगा (कुमार संगकारा) ने अपना समय लिया और हमने चुनौती स्वीकार की। हमें अंत में कुछ बड़े शाट खेलने थे। इसके बाद इरफान पठान आए और उन्होंने रन बनाए। यह पूरी तरह टीम प्रयास था।
युवराज ने खुशी जताई कि डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ ने दिल्ली के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया।