Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवी ने जयवर्धने को सराहा

हमें फॉलो करें युवी ने जयवर्धने को सराहा
किंबर्ले (भाषा) , शनिवार, 9 मई 2009 (22:48 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने शनिवार को श्रीलंकाई महेला जयवर्धने की तारीफों के पुल बाँधे, जिन्होंने यहाँ दबाव में 28 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर डेक्कन चार्जर्स पर टीम की तीन विकेट की जीत सुनिश्चित की।

डेक्कन चार्जर्स के 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन 'स्ट्रेटजी ब्रेक' तक चार विकेट पर 86 रन बनाकर संकट में थी और कुमार संगकारा दो गेंद के अंदर एक रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद जयवर्धने ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की ओर पहुँचाया और निचले क्रम ने मैच समाप्त किया।

उन्होंने कहा 10वें ओवर में मैं आउट हो गया था तो मैंने बल्लेबाजों को एक साझेदारी करने के लिए कहा। महेला और इरफान ने ऐसा ही किया और निचले क्रम ने कुछ शॉट जमाए।

युवराज ने मैच के बाद कहा महेला ने बेहतरीन पारी खेली और वे दबाव में हमारे लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली की वापसी ने किंग्स इलेवन पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण पैना कर दिया है और युवराज इससे काफी खुश हैं।

युवराज ने कहा ली की वापसी हमारे लिए अच्छी है। हम गेंदबाजी में बेहतर हो रहे हैं और अंतिम ओवरों में भी अच्छा कर रहे हैं।

मैन ऑफ द मैच जयवर्धने ने कहा कि वे अंत तक रहना चाहते थे। उन्होंने कहा युवराज और संगकारा के आउट होने के बाद मुझे अंत तक रूकना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं कर पाया। सौभाग्य से निचला क्रम मैच समाप्त करने में सफल रहा।

डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि हार के बावजूद उनकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है, क्योंकि टूर्नामेंट अब भी टीमों के लिए खुला हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi