Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान को हराकर संतुष्ट हैं धोनी

हमें फॉलो करें राजस्थान को हराकर संतुष्ट हैं धोनी
सेंचुरियन (भाषा) , शुक्रवार, 1 मई 2009 (09:51 IST)
चेन्नसुपकिंग्कप्तामहेंद्रसिंह धोनी आईपीएल में राजस्थान की टीम को पहली बार हराकर संतुष्ट दिखे। धोनी ने कहा कि हम उनसे तीन मुकाबले हार गए थे और बेशक जीतकर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी अच्छी है। यह लक्ष्य पर रही। एल्बी मोर्कल ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की।

उन्होंने कहा कि बालाजी, त्यागी, मुरलीधरन सबने योगदान दिया और सुरेश ने बेजोड़ प्रदर्शन किया।

मैच में 98 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच बने सुरेश रैना ने कहा कि वे बाकी बचे टूर्नामेंट में इस अच्छी फॉर्म को बरकरार रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं लय में आने के बाद अंत तक खेलना चाहता था और मैंने ऐसा किया। बद्रीनाथ ने अच्छी बल्लेबाजी की और हम बाकी बचे मैचों में भी इसे जारी रखना चाहते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग में पहली शिकस्त के लिए डेथ ओवरो में खराब गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया।

पहले आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ तीनों मैच जीतने वाली गत विजेता राजस्थान रायल्स को 38 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

चेन्नई ने सुरेश रैना की 55 गेंद में 98 रन की पारी की मदद से अंतिम चार ओवर में 56 रन जोड़कर पाँच विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया।

वार्न ने कहा कि मैंने सोचा था कि वे 130 रन के आसपास बनाएँगे, लेकिन अंतिम चार ओवर निराशाजनक रहे। दुर्भाग्यवश हमने छह से सात ओवर में साधारण खेल दिखाया। उन्होंने मैच के बाद कहा कि अंतिम चार ओवर में गेंदबाजी और पहले छह-सात ओवर में बल्लेबाजी काफी खराब थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi