डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा की इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन गेंदबाजी की तारीफों के पुल बाँधते हुए कहा कि कहीं वे बल्लेबाजों की ऑरेंज कैप के बजाय पर्पल कैप की दौड़ में शामिल तो नहीं।
रोहित ने छह मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। इसके बाद उन्होंने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेक्कन चार्जर्स की 53 रन शानदार जीत में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए। गिलक्रिस्ट ने इस युवा भारतीय की काफी प्रशंसा की।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद गिलक्रिस्ट ने कहा कि हाँ ऐसा लगता है कि रोहित ऑरेंज कैप के बजाय सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज को मिलने वाली पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं। उनकी हैट्रिक के बाद मैं उन्हें यही कह रहा था। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। प्रत्येक टीम ऐसे खिलाड़ी को शामिल करना पसंद करेगी।
गिलक्रिस्ट ने वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अंतिम ओवरों में 32 गेंद में 47 रन बनाकर डेक्कन चार्जर्स को सात विकेट पर 166 रन के स्कोर तक पहुँचाया। उन्होंने इस जीत में श्रीलंकाई खिलाड़ी चामिंडा वास (19 रन देकर दो विकेट) के योगदान की भी तारीफ की।
गिली ने कहा कि ड्वेन शानदार खेले और उन्होंने राजस्थान को मुश्किल लक्ष्य देने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद वास ने अपने पहले मैच में राजस्थान के विकेट चटककार दबाव बना दिया। उन्होंने कहा यह बल्लेबाजी और गेंदबाजी का बेहतरीन प्रयास था।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने कहा कि वे रणनीति से भटक गए, लेकिन उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए वापसी का वादा किया।
वॉर्न ने कहा कि हैरानी की बात है कि आज हमारी काफी चीजें असफल रहीं। क्षेत्ररक्षण हमारी मजबूती है लेकिन हम इस विभाग में भी अच्छा नहीं कर सके। यह पहला ऐसा मैच है, जिसमें हमारी रणनीति कारगर नहीं रही।
राजस्थान की टीम 11 मैचों में इतने ही अंक हासिल कर तालिका में चौथे स्थान पर है। वार्न ने कहा कि वे बचे हुए तीनों मैचों में जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए हमें बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे और इसके लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। हम वापसी कर सकते हैं।
मैन ऑफ द मैच ड्वेन स्मिथ ने कहा कि उन्होंने क्रीज पर टिकने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि हमें क्रीज पर टिकने और एक-एक रन बटोरकर स्कोर बढ़ाने की जरूरत है। मैं खुश हूँ कि टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान कर सका।