Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लय कायम रखना चाहेंगे नाइट राइडर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान रॉयल्स
केपटाउन (भाषा) , गुरुवार, 23 अप्रैल 2009 (11:55 IST)
गत विजेता राजस्थान रॉयल्स पहले दो मैचों में जीत से महरूम रहने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फॉर्म में वापसी के इरादे से उतरेगी जबकि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के कल होने वाले अपने मैच में भी जीत की लय कायम रखना चाहेगी।

टीम में स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के कारण रायल्स की राह आसान नहीं होगी जो अपने पहले मैच में मात्र 58 रन पर सिमट गई थी जबकि मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उसका दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।

शेन वॉर्न की टीम ने अपने पहले मैच में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स को 133 रन पर रोककर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन विरोधी टीम ने महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के पाँच विकेट के दम पर जोरदार पलटवार करते हुए उसे मात्र 58 रन पर ढेर कर दिया था।

इस मैच में राजस्थान की ओर से सर्वाधिक स्कोर 11 रन था और टीम इस हार को पीछे छोड़कर नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब होगी। दूसरी तरफ कोलकाता की टीम ने पहले मैच में शिकस्त की निराशा से पार पाते हुए कल किंग्स इलेवन पंजाब पर नौ विकेट से जोरदार जीत दर्ज की।

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने बल्ले से आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया जबकि सौरव गांगुली ने पहले मैच की असफलता से पार पाते हुए गेंदबाजी में जलवा दिखाया। वॉर्न को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी क्योंकि विरोधी टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है।

वॉर्न ने कहा कि यह काफी निराशाजनक है। चैम्पियन्स होने के नाते हमें दबदबा बनाना चाहिए था। हम गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अद्भुत थे लेकिन बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

पहले मैच में हार के बाद रॉयल्स के कप्तान ने कहा शॉट का चयन काफी खराब था। मुझे लगता है कि चोटी के तीन या चार बल्लेबाजों को जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी और समझदारी से शॉट का चयन करना चाहिए था, लेकिन मैं मजबूत वापसी का वादा करता हूँ।

नाइट राइडर्स के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने हालाँकि कहा कि कप्तानी विवाद के बाद केकेआर टीम में सब कुछ ठीक है। उन्होंने दूसरे मैच में जीत के बाद कहा कि पहले मैच में हार के बाद यह अच्छा नतीजा है और हमने सही समय पर वापसी की और लय हासिल की। सौरव ने बेजोड़ गेंदबाजी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi