Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लय कायम रखना महत्वपूर्ण-सचिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई इंडियन्स
केपटाउन (भाषा) , रविवार, 19 अप्रैल 2009 (10:57 IST)
मुंबई इंडियन्स के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मैच में शनिवार को यहाँ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19 रन की जीत दर्ज करने के बाद कहा कि पूरे टूर्नामेंट में जीत की लय बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा।

तेंडुलकर ने आज नाबाद 59 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

उन्होंने कहा टीम ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन अभी टूर्नामेंट काफी लंबा है और इस लय को बरकरार रखना अहम है। तेंडुलकर हालाँकि टॉस गँवाने से थोड़ा निराश थे, क्योंकि विकेट में थोड़ी नमी थी। इस कारण बल्लेबाजी के दौरान सात-आठ ओवर मुश्किल रहे।

उन्होंने 35 रन की तूफानी पारी खेलने वाले अभिषेक नायर की तारीफ करते हुए कहा सात-आठ ओवर मुश्किल थे, लेकिन नायर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने शानदार पारी खेली। मेरा काम था कि मैं लंबे समय तक क्रीज पर टिका रहूँ।

तेंडुलकर ने कहा मुझे लगता है कि यहाँ 145 या 150 रन का स्कोर सम्मानजनक होता, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने तेंडुलकर की टीम की तारीफ करते हुए कहा इसमें कोई शक नहीं कि उनकी टीम बेहतर खेली।

उन्होंने तेंडुलकर और सनथ जयसूर्या की तारीफ करते हुए कहा सचिन और जयसूर्या ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। गेंदबाजी में भज्जी ने अच्छा प्रदर्शन किया। पूर्ण रूप से उनकी टीम अच्छा खेली।

धोनी ने हालाँकि स्वीकार किया कि उनकी गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है, जिसकी वजह से उन्हें पिछले साल भी थोड़ी परेशानी हुई थी।

धोनी ने कहा यहाँ पर 170-180 का स्कोर बढ़िया होता। 160 रन का स्कोर भी ठीक था, लेकिन यह विपक्षी टीम पर निर्भर करता है कि वह इसका बचाव अच्छी तरह कर पाती है या नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi