Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लय बिगाड़ रहा है टाइमआउट-सचिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन प्रीमियर लीग
केपटाउन (वार्ता) , मंगलवार, 21 अप्रैल 2009 (18:11 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण में लागू हुए टाइमआउट ने मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर समेत कई लोगों को परेशानी में डाल दिया है।

सचिन ने कहा कि टाइमआउट लागू किए जाने से टीमों की लय पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हालाँकि हम तो अपना पहला मैच जीतने में सफल रहे, लेकिन मुझे लगता है कि यह नया प्रयोग टीम की लय बिगाड़ रहा है। उन्होंने कहा कि साढ़े सात मिनट का यह विराम कुछ ज्यादा ही लंबा है।

आईपीएल आयोजकों ने इस बार हरेक पारी में दस ओवर बाद साढ़े सात मिनट का टाइमआउट लागू किया है। इस अवधि में टेलीविजन पर थोक के भाव विज्ञापन प्रसारित किए जाएँगे।

इसी तरह चेन्नई सुपरकिंग्स के क्रिकेट मामलों के प्रमुख वीबी चंद्रशेखर ने भी कहा कि यह बल्लेबाजी करने वाली टीम की लय पर असर डालेगा लेकिन टीमों को इससे निपटने की आदत डालनी होगी।

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच टॉम मूडी ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि इस नई व्यवस्था की वजह से ही उनकी टीम रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों हार गई। उन्होंने कहा कि हम काफी तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन टाइमआउट के बाद हमारी लय बिगड़ गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi