कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने एक बार कहा था कि कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए कुछ न कुछ मुसीबत लगी रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब कोलकाता टीम के कुछ खिलाड़ी तकनीकी खराबी के कारण 15 मिनट से ज्यादा समय तक लिफ्ट में फँसे रहे।
चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के नौ मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता की टीम के कुछ खिलाड़ी 15 से ज्यादा मिनट तक लिफ्ट में फँसे रहे, जिसमें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल थे।
तकनीकी खराबी के कारण टीम के कुछ सदस्यों को होटल की लिफ्ट में फँसे रहना पड़ा और उनके कोच जॉन बुकानन ने खिलाड़ियों के चिंतित भावों को अपने हैंडीकैम में कैद कर लिया।
टूर्नामेंट में निचले स्थान पर चल रही बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम के लिए बचे हुए मैचों में खेलने का कोई मतलब नहीं है। टीम को लगातार आठ मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।