आईपीएल के दूसरे संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत से उत्साहित सचिन तेंडुलकर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम मंगलवार को यहाँ होने वाले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी अपना विजयी पताका लहराने उतरेगी।
मुंबई की टीम ने पहले मैच में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम को मात दी थी। आईपीएल के पहले संस्करण में मुंबई की टीम का प्रदर्शन असरकारक नहीं था, लेकिन मुंबई ने इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बेहतरीन शुरुआत कर इस बार विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर देने का संदेश तो दे ही दिया है।
वहीं दूसरी तरफ गत चैंपियन राजस्थान की टीम भले ही अपना पहला मैच हार गई लेकिन उसके टीम में शामिल स्वप्निल असनोदकर, ग्रीम स्मिथ, यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी किसी भी मजबूत टीम को हराने की कूवत रखते हैं।
मुंबई की टीम ने पहले मैच में अपने कप्तान सचिन की बेहतरीन पारी की बदौलत 150 से ज्यादा रन बनाए थे। हालाँकि पहले मैच में मुंबई की तरफ से सचिन और अभिषेक नायर के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया था।
श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस मैच में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जेपी डुमनी, ड्वेन ब्रावो भी सफल नहीं हो सके थे, लेकिन सचिन ने पहले मैच के बाद कहा था कि अभी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है और आगे हमारे सभी बल्लेबाज रन बनाएँगे।
गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज जहीर खान, ब्रावो और स्पिन में हरभजनसिंह ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। यानी सचिन को गेंदबाजी मोर्चे पर ज्यादा सोचने की कोई जरूरत नहीं है।
दूसरी तरफ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम पिछले वर्ष की तुलना में कुछ कमजोर नजर आ रही है। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वाटसन इस बार राजस्थान की टीम में नहीं हैं।
पहले मैच में राजस्थान की बल्लेबाजी बुरी तरफ असफल रही थी। जाहिर है कि वॉर्न मुंबई की टीम के खिलाफ अपने बल्लेबाजों खासतौर पर असनोदकर, स्मिथ और यूसुफ से बड़ी उम्मीद लगाए होंगे।
गेंदबाजी में भी राजस्थान की टीम बहुत दमदार नहीं दिखाई दे रही है। मुनाफ पटेल, दिमित्री मैस्कारेनहास पर ही इस बार भी तेज आक्रमण की जिम्मेदारी होगी। स्पिन में तो वॉर्न का कोई तोड़ ही नहीं है। मतलब साफ है कि मैच में सचिन और वॉर्न की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।