राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो विकेट चटकाकर इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक विकेट हासिल वाले गेंदबाज बने।
वॉर्न ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए और अपनी ही टीम के सोहेल तनवीर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 12.09 की औसत से 22 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व गेंदबाज के अब 23 विकेट हो गए हैं।
दूसरी तरफ नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल टू में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने। गेल अब तक नौ छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिनके नाम सात छक्के दर्ज हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल हुआ टाई मुकाबला आईपीएल का पहला टाई मैच था। रायल्स ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की।