चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अच्छी शुरुआत दिलाकर टीम का काम आसान कर दिया।
धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स पर 92 रन की जीत के बाद कहा कि हम जैसा चाहते थे हेडन और पार्थिव पटेल ने हमें वैसी ही शुरुआत दिलाई। ट्वेंटी-20 में आप जब इस तरह की शुरुआत पाते हो तो फिर मध्यक्रम बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाता है। उन्हें ऐसे में केवल गेंद हिट करनी होती है।
उन्होंने कहा कि हेडन ने बेहतरीन पारी खेली। हमारी गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन उसमें अब भी सुधार की जरूरत है। क्षेत्ररक्षण में भी कुछ सुधार करना होगा। जहाँ तक मुरली का सवाल है, तो उन्हें पहली गेंद से टर्न मिलने लग गया था और यदि उन जैसे गेंदबाज को इस तरह का विकेट मिलता है, तो काम आसान हो जाता है।
रायल चैलेंजर्स के कप्तान केविन पीटरसन इस हार से काफी दु:खी थे और उन्होंने मजाकिया लहजे में ही सही, लेकिन यहाँ तक कह दिया कि यदि टीम केपटाउन में ही रहकर चेन्नई की टीम को दो अंक सौंप देती तो बेहतर होता।
उन्होंने कहा कि 179 रन का स्कोर बहुत बड़ा था लेकिन ट्वेंटी-20 में किसी दिन कुछ भी हो सकता है। चेन्नई पहला मैच हार गई थी, लेकिन यहाँ उसने आसान जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच मुरलीधरन ने कहा कि विकेट सूखा हुआ था और इस पर स्पिनरों को मदद मिल रही थी। उन्होंने कहा कि इस विकेट पर 180 रन बनाना आसान नहीं था। यदि स्पिनरों को इस तरह का टर्न मिलता है तो हम गेंदबाजी का जरूर मजा लेंगे।