Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहरुख की टीम सबसे महँगी

हमें फॉलो करें शाहरुख की टीम सबसे महँगी
नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 11 मई 2009 (10:52 IST)
शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग में भले ी संघर्ष करते हुए अंक तालिका में अंतिम स्थान पर हो, लेकिन ब्रांड कीमत के लिहाज से यह टीम इस ट्वेंटी-20 लीग की सबसे कीमती टीम है। आईपीएल की कुल कीमत दो अरब डॉलर से अधिक है।

IFM
बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के सहस्वामित्व वाली राजस्थान रॉयल्स निवेश पर आय के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ टीम है, जबकि ब्रांड कीमत के आधार पर इसका नंबर तीसरा है।

आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी की संयुक्त और प्रत्येक टीम की कीमत निर्धारण करने की कवायद ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय ब्रांड कीमत परामर्शदाता ब्रांड फाइनेंस पीएलसी ने की है।

webdunia
PTI
ब्रांड फाइनेंस ने कहा कि पूरे उपक्रम की कीमत दो अरब एक करोड़ डॉलर है। कंपनी ने बताया कि कीमत तय करने की उसकी प्रक्रिया में राजस्व के विभिन्न हिस्सों में प्रसारण, आईपीएल प्रायोजन टीम, पोशाक और दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश पर मिलने वाली राशि के अलावा प्रदर्शन का प्रभाव, शहर की जनसंख्या स्टेडियम की क्षमता और आइकन खिलाड़ियों की मौजूदगी है।

आठ टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स की कीमत सबसे अधिक चार करोड़ 21 लाख डॉलर है, जबकि मुंबई इंडियन्स चार करोड़ 16 लाख की कीमत के साथ दूसरे स्थान पर है।

इन दोनों के बाद राजस्थान रॉयल्स (तीन करोड़ 95 लाख डॉलर), चेन्नई सुपर किंग्स (तीन करोड़ 94 लाख डॉलर), दिल्ली डेयरडेविल्स (तीन करोड़ 92 लाख डॉलर), बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (तीन करोड़ 74 लाख डॉलर), किंग्स इलेवन पंजाब (तीन करोड़ 63 लाख डॉलर) और हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स (तीन करोड़ 48 लाख डॉलर) का नंबर आता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi